
बीकानेर-भीषण गर्मी में लगातार 75 दिनों से बीकानेर क़े विभिन्न क्षेत्रो में जनसहयोग से पशु, पक्षियो एवं वन्य जीव जंतुओ की जल सेवा, चारा, दाना सेवा करने वाली बीकानेर की अग्रणी संस्था बीकानेर सेवा योजना की तरफ से 24 एवं 25 जून को सरे नत्थानिया गोचर भूमि एवं स्याऊ बाबा गौशाला की खाली पड़ी पानी की खेलिया एवं कुंड क़े अलावा डेहरू माता परिसर में बने कुंड में टेंकर से पानी डलवाया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस पुनीत कार्य में हमारी संस्था को बीकानेर ही नहीं बीकानेर से बाहर प्रवास क़र रहे लोगो ने अच्छा सहयोग किया हैँ l बुधवार को स्याऊ बाबा गौशाला और डेहरू माता मंदिर में योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास सहयोगी सूर्य प्रकाश सेवग, नंदलाल पालीवाल, गमूजी व्यास, अजीत सिँह का सहयोग रहा l इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग सरस्वती व्यास और गोपालदास कलवानी का रहा l