
बीकानेर,सावन के पवित्र महीने में कोलायत तहसील के सुरजडा गांव में सज्जन पीर बाबा के मजार पर हाजी मकसूद अहमद अनवर अजमेरी लियाकत अली मोहम्मद अमीन अख्तर कामिल अब्दुल मजीद इफ्तिखार अहमद अब्दुल हमीद रशीद अहमद मोहम्मद सलीम शमीम अहमद अब्दुल अजीज मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इस्माइल मित्र मंडली ने देश एंव प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआँऐ की ओर ऊंचे रेतीले बालू मिट्टी के टीलों पर प्रसाद बना कर जायरीन को तकीसीम किया इस अवसर पर सभी ने बाबा की मजार पर जाकर वहां बीकानेर और प्रदेश के लिए सुख शांति की प्रार्थना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं की