Trending Now


बीकानेर,पावन ज्येष्ठ महीने में बीकानेर के मरुनायक एवं मदन मोहन व्यास पीठस्थ पं. महेश कुमार व्यास (रत्ताणी) के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 26 मई तक सूडसर में चल रहा है। ग्राम टेऊ-सूडसर ठाकुरजी का मंदिर में सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक कथा के आयाेजन में शनिवार काे नंदाेत्सव की धूम रही। नंदाेत्सव में बड़ी संख्या में शहर के व गांव के लोग मौजूद रहे। कथा के आयोजक समस्त टेऊ-सूडसर ग्रामवासी हैं।इस अवसर पर रणजीत सिंह जांगू, हुणताराम पंडितजी सावरदासजी, डूंगरराम खिलेरी, धूडाराम स्वामी, किशनलाल स्वामी, किशनलाल माेहता, रामकिशन महिया, मदनलाल दर्जी, घनश्याम माेदी सहित अनेक माैजूद रहे।

Author