












बीकानेर,धर्मनगरी बीकानेर में श्रीकृष्ण भक्तों को श्रीकृष्ण कथा का रसपान करवाने हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक , दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक माखनभोग उत्सव कुंज पूगल रोड , बीकानेर में श्री कृष्ण कथा आयोजित की जा रही है । श्रीकृष्ण कथा के निमंत्रण श्रंखला में आज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान बीकानेर के प्रचारक स्वामी प्रेमप्रकाशानंद, साध्वी गोपिका भारती, कँचनमुक्ता भारती एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर व नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष को आज निमंत्रण देकर कथा में पधारने का आग्रह किया । द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान गौ संरक्षण, नशा मुक्ति जैसे अनेक ऐसे कार्य कर रहे हैं जो युवाओं व समाज के उत्थान में काफी महत्त्वपूर्ण है | स्वामी प्रेमप्रकाशानंद ने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा भारतीय गाय नस्ल सुधार एवं संरक्षण, दृष्टि बाधित व शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए कल्याण कार्यक्रम, कैदी सुधार एवं पुनर्वास कार्यक्रम, वंचित बच्चों के लिए समग्र शिक्षा कार्यक्रम, लैंगिक समानता कार्यक्रम, मादक द्रव्यों के दुरुपयोग पर रोक एवं उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में चेतना का प्रचार व प्रसार करना है | साध्वी गोपिका भारती एवं कँचनमुक्ता भारती ने बताया कि 26 दिसंबर को मंगल कलश यात्रा माखनभोग उत्सव कुंज से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर सम्पन्न होगी । कथा का वाचन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री जयंती भारती द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव वीरेंद्र किराडू, लूणकरण सेठिया, राजीव शर्मा, अंकित पारीक आदि उपस्थित हुए |
