बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा लेंसकार्ट फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को करणी नगर स्थित न्यू अंबेडकर भवन में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान स्कूली बसों और ऑटो के 211 चालकों के नेत्र जांच की गई और सीएसआर मद से निःशुल्क चश्मे उपलब्ध करवाए गए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षित आवाजाही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। यह नवाचार इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देखा जाता है कि किसी सड़क दुर्घटना में वाहन चालक की नेत्र ज्योति ठीक नहीं होना भी एक महत्वपूर्ण कारण होता है। इसके मद्देनजर सभी वाहन चालकों की आंखों की जांच करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यह क्रम आगे भी चलाया जाएगा। इस अभियान में निगम के अलावा शिक्षा, परिवहन और चिकित्सा विभाग का सहयोग रहेगा। उन्होंने शिविर का अवलोकन किया और सभी वाहन चालकों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष और उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा,सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।