
बीकानेर,जयपुर: फेसबुक देशी परिवार (एफडीपी ) जो रेलवे व राजस्थान सहित सभी राज्यों में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अन्य जिलों व राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क रहने व खाने की व्यवस्था करती है। एफडीपी के सदस्य मोहरसिंह सलावद ने बताया की सर्वसम्मति से एफडीपी कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन रानौली और उपाध्यक्ष हेमराज मालावास ,चयन कमेटी अध्यक्ष रोहिताश सिर्या ,उपाध्यक्ष भूरसिंह मडेरू सहित सदस्य के रूप में अशोक बडौली,मलखान जीतराम टोडाभीम,धर्मराज लोको पायलेट,राधेश्याम मदुरै को शामिल किया है। सलावद ने बताया की नव नियूक्त सभी पदाधिकारियो को को पूरे भारत वर्ष में हर सामाजिक गतिविधियों मे हिस्सा लेगे, सहयोग व सहायता करेंगे