Trending Now


 

 

एमडीएम खाद्यान से 1984.55 क्विंटल गेहूं व चावल का गबन करने का मामला लूणकरणसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मुकदमा लूणकरणसर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार सोनी ने मैसर्स करणी सप्लायर्स बीकानेर के प्रो. इंद्रचंद सारस्वत व जयसिंह पुत्र उम्मेद सिंह पंवार निवासी बीकानेर के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें परिवादी का आरोप है कि मैसर्स करणी सप्लायर्स बीकानेर प्रो. इन्द्रचंद सारस्वत व अधिकृत जयसिंह पंवार ने एमडीएम खाद्यान से 1984.55 क्विंटल गेंहू व चावल का गबन कर स्वयं के लाभ के लिए खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 409, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

Author