बीकानेर,एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ के साथ पुलिस थाना घड़साना के पूलीसकर्मियों के द्वारा मारपीट प्रकरण व पुलिस से परेशान होकर एडवोकेट के द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण मामले में आज बार एसोसिएशन बीकानेर ने वर्क सस्पेन्ड रखते हुए संभागीय आयुक्त व आई जी ऑफ पूलीस को ज्ञापन दिया।
आज पुरे राजस्थान में वकीलों ने कार्य स्थगित रखा।
बार काउंसिल का एक शिष्ट मण्डल, जयपुर व जोधपुर की दोनो बार एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मिले मुख्यमंत्री ने मांगों को लेकर आश्वासन दिया और आज दिनांक 30-08-2022 को सायं 7 बजे घड़साना में अधिवक्ताओं की पूलीस अधिकारियों के साथ मिटिंग हुई उसमें बार काउंसिल द्वारा व घड़साना बार एसोसिएसन ने जो मांग रखी थी।
उनको लगभग पुरा कर दिया गया।
30 लाख रूपयों का मुवावजा परिवार को दिया जायेगा।
एस. ओ. जी. से मुकदमें की जांच पर सहमति बनी।
इस प्रकरण में कई पूलीस वालों को संस्पेन्ड किया गया है। यदि जांच में पूलीसकर्मी दोषी पाये जाते है तो 20 लाख रूपयों का मूवावजा परिवार को और दिया जायेगा।