
बीकानेर। शहर में गुंरुवार को तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई तथा दो जनों को जान से मारने की नियत से उन पर गोली चलाई जिसमें गुलजार बस्ती निवासी हसन पुत्र मोहम्मद, जग्गी उर्फ जग्गू पुत्र चुन्नीलाल घायल हो गये। बताया जा रहा था लेन-देन को लेकर रोशनघर चौराहा स्थित ओवरब्रिज के पास दोपहर यह घटना घटित हुए। घायल ने तीन लोगों के नाम बताया जिसमें सिंकदर, रिजवान व दाऊद नामक व्यक्तियों के नाम सामने आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात भर दहशत फैलाने व युवकों पर फायरिंग के मामले में तीनों जनों को राउंडअप किया है। फिलहाल पुलिस राउंडअप को लेकर किसी तरह के कोई जानकारी देने में आनकानी कर रही है।