Trending Now












बीकानेर,पुलिस कस्टडी में राजू बावरी की मौत के मामले में मेड़ता की विधायक इंदिरा बावरी ने आज धरना समाप्त कर दिया । धरने के आज तीसरे दिन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के साथ वार्ता हुई और इस वार्ता में सरकार ने इंदिरा बावरी की सभी मांगे मान ली। सरकार पुलिस कस्टडी में मौत के मामले की प्रशासनिक और न्यायिक जांच करवाने पर सहमत हो गई है। इसके अलावा दोषी पुलिस कर्मचारियों को के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजू बावरी के परिजनों को उचित सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। मेड़ता की विधायक इंदिरा बावरी ने कहा कि कि वह पिछले 3 दिन से धरने पर बैठे हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर यह धरना दिया गया । इसमें एक गरीब परिवार के साथ न्याय की मांग की गई। आरएलपी के समस्त कार्यकर्ताओं ने इसमें सहयोग किया। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि आर्थिक पैकेज भी दिया जाएगा। हालांकि घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है लेकिन घटना तो हुई है इसलिए चिरंजीवी योजना से ₹10 लाख दुर्घटना बीमा और अनुसूचित जाति का होने के कारण एफ आई आर दर्ज होते जो उचित मुआवजा दिया जाता है वह मिलेगा।

Author