Trending Now












बीकानेर प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान दशकों पुराने पुलिस थाना पुलिस चौकियों और सरकारी कार्यालयों के पट्टे बनेंगे। नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में स्थित पुलिस थाना, पुलिस चौकियो, सरकारी कार्यालयों, सरकारी स्कूलों को 69-ए के तहत पट्टे जारी करेगा। पट्टे निशुल्क जारी किए जाएंगे। इस श्रेणी में पट्टों के लिए निगम में आवेदन प्राप्त होने शुरू हो गए है। निगम राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के अनुसार पुलिस गंगाशहर और गंगाशहर पुलिस थाना थाना नयाशहर पुलिस थाना के अन्तर्गत संचालित दो पुलिस चौकियों को पट्टे जारी करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।चौकियों और सरकारी कार्यालयों के बनेंगे पट्टे तहत निशुल्क बनेंगे पट्टे

पट्टे जारी करने का प्रावधान

निगम राजस्व अधिकारी के अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों और आदेश में नगर निकायों के पुरानी आबादी क्षेत्रों में स्थित राजकीय कार्यालयों को पट्टे जारी किए जाने का प्रावधान है। संबंधित विभागाध्यक्ष की ओर से इसके लिए धारा 69 -ए के अन्तर्गत आवेदन प्रस्तुत करना होगा। निकायों के संबंधित प्राधिकृत अधिकारी राजकीय कार्यालयों को निशुल्क पट्टा जारी करने के लिए सक्षम है।

निर्धारित प्रफोर्मा में करना होगा आवेदन

सरकारी कार्यालयों, स्कूलों को पट्टे जारी करवाने के लिए निर्धारित प्रफोर्मा में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ सरकारी कार्यालय, स्कूल, पुलिस थाना पुलिस चौकी कब से संचालित हैं, भवन स्वामित्व प्रमाण, पानी बिजली बिल सहित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने व सम्पूर्ण प्रक्रिया के बाद सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, पुलिस थाना, पुलिस चौकियों को निशुल्क पट्टे जारी किए जाएंगे।

न्यास ने एक पट्टा किया जारी

नगर विकास न्यास की ओर से बीछवाल थाना का पट्टा जारी कर दिया गया है। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना का पट्टा जारी करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। वहीं मुरलीध व्यास नगर में पुलिस चौकी निर्माण के लिए भूमि आंवटन की प्रक्रिय चल रही है।

Author