Trending Now












बीकानेर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत गंगापुरा में बुधवार को शिविर आयोजित हुआ।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बज्जू हरि सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में पंचायती राज विभाग में 100 पट्टे के लिए आवेदन आए जिसमें से 17 पट्टे जारी किए गए।  पेंशन 7, नवीन जॉबकॉर्ड 56, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 स्वीकृति, जन्म-मृत्यु 44, विवाह पंजीयन 4 प्रमाण पत्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को 47 साईकिल का वितरण, पालनहार के 7 प्रकरण, उरमूल डेयरी पुनः चालू करने का प्रस्ताव, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गंगापुरा से मोटावतां डामर सड़क का प्रस्ताव, आयोजना विभाग ने 13 नए जनआधार, 2 जनआधार में संशोधन व नाम जोड़े गए। रोड़वेज विभाग द्वारा दो दिव्यांग कार्ड सहित कुल 32 यात्रापास बनाए गए। ई-मित्र से एक पालनहार व 15 जन्म-मृत्यु, तीन व्यक्तिगत बीमा, पशुपालन द्वारा 73 व्यक्ति लाभार्थी के रूप में 3771 पशुओं को दवा वितरण की गई। निर्वाचन विभाग ने 114 नए मतदाता के नाम जोड़े गए। आयुर्वेदिक मे 75 ओपीडी, 75 को दवा तथा 8 व्यक्तियों को परामर्श दिया गया।
इसी प्रकार से महिला एवं बाल विकास द्वारा पीएमवीवाई द्वारा 28, पालनहार रिन्यू 11 और 4 बच्चियों का जन्म उत्सव मनाया गया। सहकारिता में 10 नये सदस्य जोड़े गए। कृषि विभाग ने 7 फव्वारा फाईल, 6 खेत तलाई, 4 कृषि यंत्र, 5 मृदा कार्ड तैयार किए। चिकित्सा विभाग द्वारा 162 रोगियों का उपचार कर दवा का वितरण किया, 18 जांच, कोविड वैक्सिन की प्रथम डोज 20 को लगाई गई। समाज कल्याण द्वारा 3 पालनहार सहित कुल 8 को लाभांवित किया गया।  विद्युत विभाग में 8 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 5 निस्तारण किया। जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहरी परियोजना तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को एक-एक परिवाद प्राप्त हुए, उनका हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा हक त्याग 10, खाता विभाजन 35, खाता शुद्धी 135, रास्ता प्रकरण 50, नामांतरण 105, सीमाज्ञान 35, आबादी विस्तार का एक, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ 7, राजस्व रिकॉर्ड नकल 120 व 4 अतिक्रमण के मामले सुलझाए गए।
शिविर में विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार सुल्तान सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमरसिंह बीका, सरपंच पारू देवी, उपप्रधान रेवन्तराम सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—-

Author