











बीकानेर,सादुलगंज स्थित दिव्य जीवन संग स्वामी शिवानंद आश्रम गुरुवार को भक्तिमय हो गया। अवसर है यहां चल रही मद्भावगत कथा के आयोजन का। सातवें दिन की कथा में पंड़ित कुमार दत्त व्यास ने कई प्रसंगों की व्याख्या की। संगीतमय कथा में श्रद्धालु झूम उठे। कथा व्यास ने आज श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह चरित्र को साकार कर दिया। उन्होंने कई प्रसंग की विवेचना की, तो श्रद्धालु भी मंत्रमुग्द हो गए। पूरे परिसर में विवाह समारोह का उत्साह छा गया। भागवत कथा की पूर्णाहुति पर शुक्रवार को भागवत की महिमा और हवन होगा।
कृष्ण-सुदामा चरित्र ने किया भावविभोर…
कथा वाचक पंड़ित कुमार दत्त ने जब कृष्ण-सुदामा चरित्र की व्याख्या की, तो पूरा पंडाल ही भाव-विभोर हो गया। श्रद्धालुओं की आंखें भर आई। महाराज ने कहा कि जीवन में मित्रता करो तो कृष्ण सुदामा जैसी करो। सही मायने में यही मित्रता का भाव होना चाहिए। संगीतमय भागवत कथा में सुशील छंगाणी और गोपल व्यास ने संगत की। कार्यक्रम में डॉ.गोपाल नारायण व्यास और स्वामी चिदनिष्ठानंद माताश्री अतिथि के रूप में शामिल हुए। ठाकुर जी का पूजन व अभिषेक पंडित कपिल ओझा व पंडित किशनकुमार ने कराया। इस दौरान जयमान के रूप में दुलाराम,रामकुमार ,प्रेम कुमार ,मनोहरी देवी आदि मौजूदरहे
