Trending Now

बीकानेर, मणिपुर में आयोजित 69वें नेशनल स्कूल गेम्स (सत्र 2025-26) में राजस्थान की तीरंदाजी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) पर निशाना साधा है। इस सफलता में बीकानेर की उभरती हुई खिलाड़ी करणी कुमावत पुत्री माल चंद गेधर खारी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिन्होंने अपनी सटीक निशानेबाजी से न केवल राजस्थान बल्कि बीकानेर और अपने समाज का मान बढ़ाया है।
सेमीफाइनल में हरियाणा को दी पटखनी
प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान की टीम ने जबरदस्त खेल भावना का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में राजस्थान ने खेल जगत की दिग्गज मानी जाने वाली हरियाणा की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र के साथ हुए संघर्षपूर्ण मैच के बाद राजस्थान को रजत पदक प्राप्त हुआ
कोच ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी ,कुम्हार समाज बीपीचओ प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशन संवाल,त्रिलोक चंद गेधर कर्णाराम गेधर गणपत गेधर खारी ओम प्रकाश गेधर निशु लिम्बा ने दी बधाई दी
करणी कुमावत और राजस्थान टीम की इस उपलब्धि पर बीकानेर के खेल जगत में खुशी की लहर है। सुप्रसिद्ध ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी ने करणी कुमावत को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने करणी की प्रशंसा करते हुए कहा:
“करणी कुमावत एक अत्यंत होनहार और समर्पित खिलाड़ी है। खेल के प्रति उसकी लगन को देखते हुए यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर, राजस्थान और समाज का नाम और अधिक रोशन करेगी।”

Author