Trending Now


देशनोक,बीकानेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लावर्ग के घोषित परिणामो में संस्कार क्लासेज ने अपना शत प्रतिशत का सुयश कायम रखा और एक बार फिर देशनोक टॉपर दिया । संस्कार क्लासेज के संचालक सुशील कुमार परिहार ने बताया कि नेहा चारण ने 94.60 % अंक प्राप्त कर कस्बे में टॉप किया , खुशबू शर्मा ने 93 .20 % , सिमरन खिलजी ने 91 .40 % अंक प्राप्त किए । नेहा चारण , खुशबू शर्मा , और सिमरन ख़िलज़ी राजकीय बालिका स्कूल के विद्यार्थी है।प्रति वर्ष की तरह संस्कार क्लासेज ने इस वर्ष भी अपना परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखा और देशनोक में लगातार अव्वल परिणाम दिया है।

Author