Trending Now












बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी में भामाशाह के सहयोग से 20 लाख की लागत से नवनिर्मित कक्षा कक्षा का लोकार्पण व विज्ञान संकाय का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महोदय श्री डॉ. बी डी कल्ला के कर कमलों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव श्री कन्हैयालाल झंवर, सेवानिवृत्त आएपीस श्री मदन गोपाल मेघवाल व विशिष्ट अतिथि डॉ. बीएल खजोटिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री द्वारा विद्यालय विकास के लिए सहयोग करने वाले भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए शिवबाड़ी स्कूल के शैक्षिक व भौतिक विकास हेतु किए जा रहे बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की गई। विज्ञान संकाय के शुभारंभ पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि अब छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विषय चुनने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे और वह अपनी आगे की पढ़ाई अपने नजदीक के विद्यालय में आसानी से कर पाएंगे। प्रधानाचार्य श्रीमती उर्वशी शर्मा ने बताया कि भामाशाह श्री किशन धोलखेड़िया व श्री केशरी चंद धोलखेडिया द्वारा विद्यालय को नवनिर्मित कक्षा कक्ष का निर्माण करके दिया गया है। विद्यालय में विज्ञान संकाय संकाय प्रारंभ करने पर कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों द्वारा शिक्षा मंत्री व विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री अमरदीप गोदारा व रामकिशन मान द्वारा किया गया। विदित रहे कि शिवबाड़ी स्कूल में प्रधानाचार्य व स्टाफ की सक्रियता से भामाशाह का निरंतर सहयोग मिल रहा है पिछले वर्षों में विद्यालय में लगभग 75 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा चुके हैं

Author