बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पुरोहित पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौधों का वितरण अनेकों सरकारी व निजी स्कुलों व शादी समारोह में पोध वितरण हो रहा है।इसी श्रंखला मे -जामसर की “जलालसर पंचायत के खीचिंया गाँव की 2 राजकीय स्कुलो मे पोध वितरण किया गया। ” बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा आज -जलालसर पंचायत के खीचिंया गाँव की 2 स्कुलो मे करीब 200 पोधों का वितरण
किया गया! जिसमें “राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 khm खीचिंया गाँव” के प्रयावरण प्रेमी प्रधानाचार्य नजीरखान” व शिक्षकों व “गाँव के समाजसेवी गोविन्दलाल गोपाललाल पुरोहित” के द्वारा दोनों स्कूलों में पोधों का वितरण विधार्थीयों व शाला स्टाफ व अतिथि जनों को करीब 200 पौधों का वितरण किया गया। गाँव की एक “राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीचिंया गाँव- मे भी पौधों का वितरण गांव के समाजसेवी गोविन्दलाल गोपाललाल पुरोहित के साथ बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा किया गया।संस्थान के पावन प्रयावरण सेवाकार्य हैतु आज बीकानेर विश्वकर्मा गेट के कर्मयोगी समाजसेवी ओमप्रकाश कुलरिया लालचंन्द कुलरिया परिवार1100 पौधों के सहयोगी बने”।संस्थान द्वारा नित्य प्रतिदिन पौध वितरण के साथ बालकों को वृतमान मे पैड पौधों की महत्वता व उपयोगिता निरोगी मानव जीवन व शुद्ध जलवायु के लिए किस प्रकार महत्वपूर्ण है। इस बारे मे विधार्थियो को समझाया गया। बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने कहा कि वृतमान व भावी पीढ़ी के लिए हम सब मिलकर अगर वास्तविकता मे कुछ परोपकार या निरोगी मानव जीवन को कुछ करना व देना और सिखलाना है,तो वह है पैड पोध व प्रृकति प्रयावरण का संरक्षण का प्रयास व प्रचार करे। पौध वितरण यात्रा रोजाना एक सरकारी व प्राईवेट स्कूल व एक विवाह समारोह स्थल पर नित्य पोध वितरण किये जा रहे हैं।पौधवितरण सेवाश्रम कार्य में समाजसेवी ओमप्रकाश कुलरिया, झंवरलाल चूयल,हरिकिशन नागल,नवरत्न धामू , देवकिशन गैपाल,गोविन्दलाल गोपाललाल कुनाल पारीक ,सीमा पुरोहित
नितेश आसदेव,आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।