Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर के समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सी पी जोशी को गौ रक्षा एवम संरक्षण विधेयक लाने एवम राजस्थान में गौ सफारी की शुरुआत के लिए एक मांग पत्र भेजा जिसकी प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु महामहिम राष्ट्रपति डॉक्टर राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, पुरुषोत्तम रुपाला केंद्रीय मंत्री एवम डॉक्टर संजीव कुमार बालयान केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन, और डेयरी विभाग भारत सरकार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान के सभी सम्मानित लोकसभा एवम राज्य सभा के सांसद एवम राजस्थान विधानसभा के विधायक महोदय को भी भेजी है । सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के सत्र में यह विधयेक तुरंत प्रभाव से पेश होना चाहिए और देश के किसी भी हिस्से में गौ तस्करी, मांस या उसके उत्पादों की बिक्री की गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से बंद होना चाहिए । गायों के संरक्षण के लिए नए प्रावधान इस विधेयक में किए जाएं और राज्य के बाहर गायों को नहीं ले जा सके इस मसले में जीरो टॉलरेंस की नीति लागु की जानी चाहिए और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भी प्रावधान इस बिल में होना चाहिए क्योंकि गाय हमारी माता है और उसकी रक्षा के लिए संविधान के दायरे में रहते हुए जरूरी कदम राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से उठाए जाने चाहिए ।

*सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि गौ अत्यचार, हत्या किसी का भी जन्म सिद्ध अधिकार नहीं हो सकता । नए कानून का उद्देश्य सुनिश्चित करना होना चाहिए कि मवेशियों के वध की उन क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जाए या मूल रूप से हिंदू जैन सिख और नहीं खाने वाले समुदाय रहते हैं अथवा वे स्थान किसी मंदिर और अधिकारियों द्वारा निर्धारित किसी अन्य संस्था के 5 किलोमीटर के दायरे में आते हैं । गाय पूरे विश्व के हिंदुओं की धार्मिक भावना एवं गाय के प्रति आस्था जुड़ी हुई है । राजस्थान सरकार को गौशाला में गायों की वास्तविक हालत पर भी तुरंत प्रभाव से जायजा लेना चाहिए और आवश्यक कदम इस संबंध में उठाए जाने चाहिए । रवि शंकर धाभाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कहा कि यदि यह विधयेक आप की सरकार लेकर आती है तो यह ऐतिहासिक फैसला होगा गौ हत्या के खिलाफ लाए गए अध्यादेश गोकशी, लावारिस गायों की उचित देखरेख एवं गौशालाओं का विकास एवं सही संचालन, सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।गोवध और अवैध वध शालाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो इस संबंध में कोई भी शिथिलता नहीं होनी चाहिए । वर्तमान में जो नियम बने काफी नही, राजस्थान पुलिस को इस नए विधयेक से और मजबूत अधिकार मिलेंगे जिससे वो इस प्रकार के कृत्य करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर सकेंगे।

*कुछ असामाजिक तत्व एवं अपराधियों द्वारा जानबूझकर आए दिन गायों के खिलाफ अत्याचार करते हुए भड़कीले एवम घिनौने वीडियो बनाकर सांप्रदायिक सद्भाव एवम शांति बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से आए दिन शेयर किए जाते हैं अतःआपसे इस संबंध में अनुरोध है कि इस नए विधायक में इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी हो।

*सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को इस विधेयक को राजस्थान विधानसभा में पास करवाने हेतु दिशा-निर्देश तुरंत प्रभाव से देकर अनुग्रहित करें ।

Author