Trending Now












बीकानेर जिले में रबी की फसलों में किसान सरसों गेहूं की बुवाई करने को तैयार हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत को लेकर भी परेशान हैं। हालांकि कृषि विभाग की ओर से किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध करवाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन वही पोस मशीन के सर्वर डाउन होने से भी किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। तो कई किलोमीटर दूर से आए किसानों को भी बिना खाद के ही खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। कृषि मंडी के सामने स्थित सहकारी क्रय विक्रय केंद्र पर लंबी लाइन में खड़े किसानों का कहना है कि गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद की जरूरत है। लेकिन अभी तक भी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वही कई किसानों को कई घंटे पोस मशीन के सर्वर सही होने के बाद खाद उपलब्ध हो पाई। विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी का कहना है कि पोस् मैं सर्वर डाउन होने के चलते कुछ घंट लिए परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं गेहूं की बुवाई को देखते हुए जल्द से जल्द सहकारी केंद्रों पर डीएपी और यूरिया खाद की उपलब्धता करवा दी जाएगी।

Author