Trending Now




बीकानेर के पुंगल थाने में बडू व डीडवाना के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब सभी आरोपितों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार पुगल थाना क्षेत्र के रावत आबादी गांव के अंतर खान समेत दस अन्य ने बताया कि नागौर निवासी जबर खान व लियाकत पुत्र कमरुद्दीन के साथ ही डीडवाना निवासी जावेद खान भी एक साथ हैं.पिछले महीने रावत आबादी ने गांव आकर एक दुकान किराए पर ली थी। आसपास के गांवों में घूमें और बकरी-भेड़ आदि खरीदें। ली और पिकअप से। और सिलसिला चलता रहा लेकिन किसी को एक पैसा भी नहीं दिया।रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके साथ बडू का एक बूढ़ा व्यक्ति भी था, जिसका नाम मदनलाल खटीक था। उसने अगले दिन भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन भुगतान किए बिना, पुरुषों ने जानवरों को तीन वाहनों में लाद दिया और रात भर छोड़ दिया। संपर्क करने पर बडू के व्यापारियों ने कभी फोन नहीं उठाया। वहीं डिडवाना के जावेद ने कहा कि हमें अभी तक भुगतान नहीं मिला है. सोमवार को पुलिस बीकानेर के पुगल थाने से बडू पहुंची, लेकिन सभी लोग मौके से फरार हो गए.

Author