Trending Now




बीकानेर,बीएसएनएल अधिकरीयों के सयुक्त मंच,नयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत नयी पोलिसी के विरोध मे आज बीकानेर मे भी पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक, बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र कार्यालय के गेट पर भोजनवकास मे नयी पोलिसी आदेष की प्रतिया जलाकर विरोध पर्द्रषन किया गया तथा एक सभा का आयोजन किया गया।

बीएसएनएल,बीकानेर अधिकारी सयंुक्त मोर्च के  जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि यह पर्द्रषन कल दिनांक 23.11.2021 को बीएसएनएल प्रबन्धक बोर्ड द्वारा जारी नयी पोलिसी के विरोध मे किया गया है।

बीएसएनएल बोर्ड द्वारा जारी नयी पोलिसी के निम्न प्रमुख बिन्दूओ पर अधिकारी वर्ग ने विरोध प्रदर्षित किया है।
1-नयी पदोन्नति पोलिसी मे पदोन्नति 5 वर्ष के बजाय 12 वर्ष करने का प्रावधान किया गया है
2-वीआरएस 2019 के बाद भी सभी वर्गा के पदो मे भारी कटौती की गयी है।
3-नयी भर्ती पर पूर्णयता रोक लगा दी गयी है

जिला प्रवक्ता ने बताया कि प्रर्दषन के दौरान कोविड-19 की  गाईडलाईन की पालना करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया।

जिसे सम्बोधित करते हुए एसएनईए के प्रदेष अध्यक्ष महेष व्यास ने कहां कि प्रबन्धक पदोन्नति को 5 वर्ष की जगह 12 वर्ष कर रहा है जोकि पूर्णयता गलत है तथा अधिकारी वर्ग का मानसिक व आर्थिक शोषण है, इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा।
एसएनईए के पूर्व प्रदेष उपाध्यक्ष बृजेष कटारिया ने कहां कि वीआरएस के बाद वैसे भी उपलब्ध स्ट्राफ पर काम का बोझ बहुत ज्यादा है उसके बाद भी पदो मे भारी कटौती करना उपलब्ध स्ट्राफ के साथ अन्याय हैजिसे सहन नही किया जाएगा।
एसएनईए के जिला सचिव नमन गोस्वामी ने सभी से आर-पार की लडाई के लिए तैयार व एकजुट रहने का आहवान किया।
एआईजेटीओ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चिनियां ने केन्द्र सरकार से रिक्त पदो को तुरन्त भने व पूर्व की भाति 5 वर्ष मे पदोन्नति करने की अपील की।
एआईजेटीओ के राकेष पायल ने कहां कि वर्तमान परिस्थ्तिियो मे संचार क्षेत्र मे भारी प्रतिस्पर्धा है तथा बीएसएनएल कर्मचारी व अधिकारी विपरीत परिस्थितयों मे भी पूर्ण संकल्प शक्ति के साथ उपभोक्ताओ को अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है लेकिन आज सरकार नये नियम बनाकर कर्मचारी व अधिकारी वर्ग को हतोत्साहित कर रही है।
इस अवसर पर ताहिर हुसैन,विकास शर्मा, अजय बलोनी,दिनेष व्यास, ज्योति स्वामी,प्रिया जौहरी,चित्रा स्वामी, विरेन्द्र गोठवाल, निषान्त अग्रवाल, भरत सिंह,मनोज गोयल,रविन्द्र ंिसह ,जितेन्द्र परिहार, दृष्यंत भटनागर समेत कई अधिकारी उपसिथत थे।
इस अवसर पर अधिकारियो ने केन्द्र सरकार मुर्दाबाद, संचार मंत्री मुर्दाबाद, नयी पोलिसी वापस लो, बीएसएनएल प्रबन्धक बोर्ड मुर्दाबाद आदि नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया।

Author