Trending Now




बीकानेर,पीबीएम अस्पताल मैं एक एकाउंटेंट बाबु ऐसा भी जो घर पर बुलाकर ठेकेदारों से बड़ी रकम कर रहा है वसूल  कुछ ठेकेदार नहीं दे रहे राशि तो उनके रोक रहा बिल भी इस ठेकेदार को बीकानेर के एक राजनेता का आशिर्वाद भी है हासिल। ठेकेदारों के महिनो से तो किसी के वर्षों से रुके हुए हैं बिल । अब इस एकाऊंट बाबू की अखिल अरोडा से की है शिकायत जल्दी ही होगा ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का खुलासा। पीबीएम के इस एकाऊंट अधिकारी पर एसीबी की भी है नजर जो गलत को सही और सही को गलत कर रहा है पीबीएम में धड़ल्ले से एक राजनेता के करीबी होने के और  धोक खाने के कारण अब तक बचा हुआ है। इस राजनेता के चुनावों में लाखों रूपये का चंदा देने का दावा करने वाले बाबू  पीबीएम अस्पताल में उस राजनेताओं के नाम से चला रहा है अपनी ठेकेदारी की दुकानदारी और पीबीएम अस्पताल के बाबु अधिकारी इस ठेकेदार की कर रहे है जम कर जी हजुरी बीकानेर विधानसभा के साथ साथ बीकानेर संभाग के सरकार के मंत्री नेता इस ठेकेदार की जेब में यह ठेकेदार खुद कहता है यहाँ इस डर से पीबीएम अस्पताल की हो रही हैं बदनामी और पीबीएम मैं राजनेताओं के नाम से धोस जमाने वाला ठेकेदार खुद नहीं कर रहा नियम शर्तों का पालन  पीबीएम अस्पताल में कार्य उदाहरण 30 की जगह 15 कर्मचारी कर रहे है कार्य क्योंकि बीकानेर और बीकानेर संभाग के कुछ नेताओं का करीबी बताकर पीबीएम अस्पताल में मचा रखा है आतंक अपना। ऐसे में सोचना होगा संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में कैसे होगी सुचारू व्यवस्था है जब इस तरह के अकाउंटेंट बाबू राजनेताओं के नाम से अपनी दुकान जमकर चला रहे हैं  राज्य सरकार लाख दावे करें मगर ऐसे लोग जो भी पीबीएम को अपनी दुकान समझ बैठे। जल्द ही पीबीएम प्रशासन को इस बाबू पर एक्शन लेना चाहिए।

Author