Trending Now


बीकानेर,पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज की उम्मीद लेकर आने वाले मरीजों को यहां एक और जंग लड़नी पड़ रही है डाक्टर के पास पहुंचने की। ट्रोमा सेंटर की लिफ्ट लंबे समय से खराब पड़ी है, वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बना रैंप भी मरम्मत के नाम पर एक महीने से बंद है। इस वजह से मरीजों को प्रथम तल तक पहुंचाने के लिए परिजनों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्ट्रेचर या व्हीलचेयर का इस्तेमाल संभव नहीं होने से परिजन मरीजों को गोद में उठाकर या स्ट्रेचर को दो-तीन लोगों की मदद से सीढ़ियों से ऊपर ले जाने को मजबूर हैं। इस दर्दनाक स्थिति में जहां मरीजों की पीड़ा बढ़ जाती है, वहीं उनके परिजन भी शारीरिक और मानसिक रूप से टूट जाते हैं। किसी तरह इलाज के लिए आए मरीज और उनके परिजन निसहाय होकर इस व्यवस्था पर चुप्पी साधे रहते हैं। मरीज अपनी शिकायत करना तो दूर, अपनी तकलीफ बयां करने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाते। अस्पताल प्रशासन की इस घोर लापरवाही है।

Author