Trending Now












बीकानेर,मूर्ति पूजक जैन श्वेताम्बर पाश्र्वचन्द्रगच्छ का आठ दिवसीय पर्युषण पर्व वयोवद्ध साध्वी पद्मप्रभा व सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में बुधवार को आसानियों के चैक के रामपुरिया उपासरे में जप,तप,, सुदेव, सुगुरु व सुधर्म साधना, आराधना और भक्ति के कार्यक्रम शुरू किए। बीकानेर में इस बार तपागच्छ, खरतरगच्छ संघ के मुनि व साध्वीवृंद के नहीं होने से विभिन्न गच्छों से जुड़े श्रावक-श्राविकाएं साध्वीजी से पर्युषण पर्व प्रवचन सुनने पहुंचे हैं।
साध्वीश्री सुव्रताश्री ने कहा कि पर्युषण पर्व के दौरान तीन दिन अष्टानिका प्रवचन, उसके बाद जैन धर्म के वेद के रूप में प्रतिष्ठित आगम कल्पसूत्र का वांचन-विवेचन किया जाएगा। उसमें श्रावक-श्राविका, साधु-साध्वी के कर्तव्य, प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ, पाश्र्वनाथ व भगवान महावीर आदि तीर्थंकरों विभिन्न भवों, विभिन्न कल्याणकों का वर्णन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्युषण पर्व के दौरान अधिकाधिक समय सामयिक, प्रतिक्रमण, पौषध, विभिन्न तपस्याओं व चैत्य परिपाटी के तहत मंदिरों में दर्शन, नवकार महामंत्र जाप, समता व क्षमा भावना रखने और रात्रि भोजन, हरी सब्जी आदि का त्याग करने में लगावें। श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वचंद्र गच्छ संघ के मंत्री प्रताप रामपुरिया ने बताया कि उपासरा परिसर के भगवान महावीर के मंदिर में पर्व के दौरान विशेष पूजा-अंगी की जाएगी ।

Author