बीकानेर,एम एस कन्या महाविद्यालय मे रा .से. यो .के तहत एक दिवसीय शिविर के उदघाटन सत्र मे कनाडा से पधारे योगविशेषज्ञ मोनीक एवम ललित जयरथ ने छात्राओं एवम शिक्षकगण को योग एवम ध्यान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सभी को आसन कर योग कराया गया।महाविद्यालय प्राचार्य डा.विजयश्री ने अतिथियों का स्वागत कर परिचय
दिया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रेशमा ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी। इस सत्र को डा.सुदेश अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए छात्राओं का फोगसी एवं धीरा पर ज्ञानवर्धन किया।प्रसूति एवम शल्येक विभाग की विशेषज्ञ डा.सुदेश ने महिलाओं के प्रति हिंसा पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी और छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया। तीसरे सत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ओम भादानी ने छात्राओं को महिलाओं से जुड़ी हिंसा और उसके निदान के न्यायायिक पक्ष की जानकारी दी एवम उससे संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में छात्राओं ने श्रमदान किया।इस शिविर में एन एस एस की छात्राएं और चारों इकाइयों के प्रभारीगण् डा. रेनू दुर्गापाल, डा.सुनितागहलोत, डा.सीमा व्यास और डा.मेघना मीना उपस्थित रहे।