Trending Now


बीकानेर, विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा आगामी 25 जुलाई 20-25 की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के महान गायक मुकेश की 101 वीं जयंती एवं पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी साहब की 46 वीं पुण्यतिथि पर “दिल ने फिर याद किया…” पुष्पांजलि एवं स्वरांजली गीत संगीत
कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक एवं मंच संचालक इं. कमल कांत सोनी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ होगी। तथा अध्यक्षता बीजेपी नेता संगीता शेखावत एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंजू जैन गुलगुलिया करेंगी। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य व्यवसायी रामरतन धारणिया होंगे। विशिष्ट अतिथियों में वीके खत्री,अजय ऐरन, दीपक बंसल, एनडी रंगा, गिरधर लाल मोदी, ऐडवोकेट सुरेश ओझा, भरत प्रकाश श्रीमाली,मदन सिंह नरूका, राधा कृष्ण सोनी, सुशील यादव,मंजुलता रावत, अजय त्यागी आदि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दिल्ली से विशेष तौर पर बुलाई गई गायिका शहनाज़ सैय्यद अपनी प्रस्तुतियां देंगी। संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल, नारायण बिहाणी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, कमल कांत सोनी, राजेन्द्र बोथरा, रामकिशोर यादव,राधेश्याम ओझा, कैलाश खरखोदिया, पवन चढ्ढा, दीपक खत्री, संजय ऐरन, कैलाश खत्री, अनवर हुसैन, देवासुं अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण भाटी, रितू साध, वीणा खुरदरा, अनुराग नागर, हरिनारायण सिंह, विनोद सक्सेना, सुशील पारीक, संजय मिश्रा,यमन अली ,मदन खत्री सहित आदि कलाकारों के द्वारा मुकेश की जयंती एवं मो. रफी की स्मृति में आयोजित संगीत संध्या में प्रस्तुतियां देंगे।

Author