Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक के द्वारा वैवाहिक पंडालों में बालसंत छैल बिहारी महाराज द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता के अंतर्गत पौधा वितरण पर्यावरण सेवाकार्य संत मनुजी महाराज के सानिध्य मे निरंतर विवाह स्थलो पर जारी रहा।आज शुद्ध नवमी के सावे पर अनेक विवाह समारोह पर पोध वितरण श्रंखला मे बालसंत छैल बिहारी महाराज द्वारा जस्सूसर गेट स्थित पाराशर भवन विवाह स्थल पर राजस्थान के प्रसिद्ध संगीतकार भजन गायक शिव ‘पारीक परिवार के पुत्र की शादी मे”नवदंपति बने “संगीतकार उदीतनारायण पारीक संग वर्षा पारीक” जोङे को नवजीवन के शुभारंभ पर पौध भेंट कर हर वर्ष कुछ पोध लगाने का संकल्प करवाया गया।”विवाह पौधवितरण मे रूपशंकर पुरोहित का मुख्य आतिथ्य रहा”। संस्थान के हरिकिशन नागल ने बताया कि बीकानेर मे विवाह स्थलो पर परिवारो मे पर्यावरण के प्रति। जागरूकता हैतु अनेक विवाह समारोह मे पौधवितरण 13 जुलाई गुरुपूर्णिमा तक पौधवितरण का सेवाकार्य जारी रहेगा।।पौधवितरण सेवा मैं धर्मपरायण रूपशंकर पारीक का मुख्य आतिथ्य रहा। समाजसेवी नवरत्न धामू, व्यवसायी नंदकिशोर जोशी मुलचंन्द पुरोहित हरिकिशन नागल, देवकिशन गेपाल मनोज पांङिया,मनोज जोशी ,नंदनी बबलु पारीक,अनिल सरिता,पारीक,योगी सावित्री पारीक,कुनाल,दिपिका पारीक, प्रदीप माली,दिनेश सुथार,अनिल पारीक,पीनु ज्योति पारीक, हरिबल्लभ,शैलु, ढोला पारीक, सीमा पुरोहित, नितेश आसदेव अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author