
बीकानेर,नोखा।महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की
साधारण बैठक संरक्षिका उर्मिला तापङिया की अध्यक्षता मे महावीर इंटरनेशनल भवन में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में सर्व सहमति से सत्र 2025,2026 कार्यकाल हेतू सरला अग्रवाल को अध्यक्ष व ललिता मंत्री को सचिव पद हेतू चुना गया। बैठक में पूर्वअध्यक्ष मन्जु बैद ने पिछले 30 महिने के कार्यकाल मे किए गए सेवा के कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी बहनों का सहयोग और साथ के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष प्रिति मरोठी ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। बैठक में संजू चांडक, जय श्री भूरा,किरण झंवर,सुंदर डागा, सीमा मिश्रा, सुनीता खीचड़ ,मेना तापड़िया, रचना व्यास, संजू सोनी, अभिलाषा मालू,प्रिया राठी, शारदा दूगड़, अंजू हीरावत, आदि ने विचार रखें नवनियुक्त अध्यक्ष सरला अग्रवाल ने कहा कि सेवा के कार्यों में महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सभी बहनों के सहयोग सेवा के कार्य करेगा और उन्होंने अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंजू बैद ने माल्यार्पण कर व उर्मिला तापड़िया ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। वहीं सचिव ललिता मंत्री का संजू चांडक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई थी।