Trending Now







बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज कोटडी गांव में सैकड़ो की सख्या में विचरित गाय, गोधो को गुड, चारा वितरित किया गया जबकि इसी क्षेत्र में विचरण करने वाले श्वानो, कौवो को रोटी एवं बिस्कुट खिलाये गये l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया वैसे हमारी संस्था द्वारा पशु, पक्षियो की भूख प्यास बुझाने क़े लिये इस प्रकार क़े कार्यक्रम वर्ष में अनेको बार किये जाते हैँ किन्तु आज कोटडी गांव का यह कार्यक्रम बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमकुमार व्यास क़े आर्थिक सहयोग से किया गया l पिछले महीने की 28- दिसम्बर को उनकी पत्नी श्रीमती राजकुमारी व्यास क़े निधन क़े फ्लस्वरूप उनकी पुण्यआत्मा की शांति तथा पुण्य क़े लिये इस गांव में भूखे गौवंश को गुड, चारा खिलाया गया तथा श्वानो और कौवो को रोटी और बिस्कुट खिलाये गये l आज क़े इस पुनीत कार्य में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा छोटूलाल चुरा, पवन राठी, रामलाल पवार, राधाश्री पुरोहित, विमल आचार्य, आबिद हुसैन, मूलाराम का विशेष सहयोग रहा l प्रवक्ता पवन राठी ने बताया मकरसक्रांति 14 जनवरी को संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरी गौशाला सुजान्देसर स्वरूपदेसर रोड पर गायों को चारा गुड खिलाया जायेगा

Author