
बीकानेर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर में जोधपुर प्रांत सहमंत्री मोहित जाजडा के नेतृत्व में प. बंगाल के कोलकत्ता में आरबी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म एवं जघन्य हत्या के विरोध में ज़िला कलक्टर पर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर के महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि प. बंगाल के कोलकत्ता में आरबी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म एवं जघन्य हत्या के विरोध में आज बीकानेर ज़िला कलेक्ट्रेट पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रांत सहमंत्री मोहित जाजडा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल में गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है। इन घटनाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। और महिला डॉक्टर के लिए न्याय की गुहार सरकार से लगाई है।प्रदर्शन में पूनम मेड़तिया , राकेश गोदारा , मेहूलशर्मा, आयुष व्यास, आदित्य कल्ला, लक्ष्मी पारिक, वर्षा गहलोत, छाया पांडे,भगीरथ गोदारा,हिमांशु सारस्वत,सतेंद्र ख़्याली,राघव सरोलिया,चिराग़ स्वामी, नवल स्वामी,मोहित राठौड़।