Trending Now




बीकानेर,नोखा के कंवलीसर गांव में हुई ठगी की वारदात में एक शाितर शख्स स्वर्णकार की दुकान पर मौजूद नाबालिग बच्चे को झंासा देकर लाखों रूपये के जेवरात लेकर पार हो गया। हैरानी बीत तो यह है कि शातिर शख्स अपनी बाईक स्वर्णकार की दुकान पर छोड़ गया जो चोरी की बताई जाती है। रविवार की सुबह हुई इस घटना को लेकर घटना को लेकर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सरगर्मी से शातिर शख्स की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंवलीसर निवासी मदनलाल सोनी पुत्र गंगाराम सोनी ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे चाचा धनराज सोनी की गांव कंवलीसर में मकान के बाहर ही ज्वैलरी की दुकान है। जो अभी अमरनाथ यात्रा पर गये हुए है। रविवार की सुबह मेरा पन्द्रह वर्षीय चचेरा भाई जयकिशन ने अपना स्कूली स्कूली बैग निकालने के लिये दुकान खोली,इसी दौरान दुकान के अंदर आ घुसे अज्ञात शख्स ने जयकिशन को ज्वैलरी दिखाने के लिये कहा। इस पर जयकिशन ने कहा कि मेरे पिता अभी यहां नहीं है,मैं कोई ज्वैलरी नहीं दिखा सकता। शातिर शख्स ने कहा मैंने तेरे पिता से बात कर ली है उनके कहने पर ही तुम्हारी पर आया हूं। इस तरह बातों में उलझा कर अज्ञात शख्स ने सोने चांदी की ज्वैलरी का करवा लिया और यह कहकर ज्वैलरी ले गया कि दुकान के पीछे ही मेरी बुआ का घर है,मैं उन्हे ज्वैलरी दिखाकर आता हूं। तब तक मेरी बाईक और थैला यहीं छोड़कर जा रहा हूं। पुलिस के अनुसार अज्ञात शख्स नाबालिग जयकिशन को झांसा देकर करीब 34 ग्राम सोने और 450 ग्राम चांदी के जेवरात लेकर पार हो गया। बाद में पता चला कि वह जो बाईक दुकान के बाहर छोड़कर गया है वह चोरी की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी सगरर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Author