Trending Now












बीकानेर, बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर जांगल प्रदेश चंदा महोत्सव समिति द्वारा जूनागढ़ परिसर में गढ़ गणेशजी मंदिर में राज पंडितों के द्वारा चंदा का पूजन करवाकर चंदा उड़ाने की परम्परा का निर्वहन किया। राज पंडित श्याम आचार्य,और पंडित देराश्री ने मंत्रोचार के साथ बीकानेर हराभरा रहे, खुशहाल रहे, की कामना की।

इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष कृष्ण चन्द पुरोहित ने कहा कि राव बीकाजी सूर्य वंशी थे और सूर्य को नमस्कार करते हुए चंदा सूर्यनुमा आकृति का चंदा बनाकर उस पर अपनी पगड़ी की पूछ बनाकर उड़ाया , मां करणी का आशीर्वाद लेते फिर चंदा को उड़ाया जाता था।और संदेश जनता तक पहुंचा जाता था, ठीक उसी तरह जूनागढ़ परिसर में चंदा 537 वा बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर जांगल प्रदेश आज भी उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए सभी समिति के सदस्य बोलते हैं कि गवरा दादी पून दे,,,,,,, टाबरियो रो चन्दो उड़े, आकाशो में उड़े म्हारो चन्दोलक्ष्मी नाथ म्हारो सहाय करे,,,,, बिकाना में अन्न धन रो भंडार भरे।
इस कार्यक्रम में मनीष जोशी, कृष्ण चन्द पुरोहित, राम भादानी, रवि उपाध्याय, गणेश रंगा, योगेश ज्योतिप्रकाश रंगा, चंदन, सिद्धार्थ कुलरिया, मंशा रावत, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Author