Trending Now












बीकानेर,भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा व सरहद की रक्षा के लिए समर्पित होना हर भारतीय के लिए गर्व और गौरव की बात होती है। खुशी की बात है की लङको के साथ साथ लङकिया भी सेना में शामिल होने के लिए बढचढकर आगे आ रही है। यह कहना है बीकानेर आईजी ओमप्रकाश का। आईजी ओमप्रकाश बीकानेर डिफेन्स एकेडमी की ओर से आयोजित हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। वहीं इस मौके पर मोटीवेशन स्पीकर डा.चंद्रशेखर श्रीमाली ने सेना में शामिल होकर देश की सेवा के लिए तत्पर युवाओं को मार्गदर्शन दिया। मौका था

बीकानेर डिफेन्स एकेडमी की ओर से भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे 10वी एवं 12 वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए एक नये और अनूठे कार्यक्रम “हम होंगे कामयाब” का आयोजन का। बीकानेर डिफेन्स एकेडमी, विनसम एजुकेशन वर्ल्ड, एन एच11, रायसर में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 1हजार से अधिक युवक-युवतियों को सेना भर्ती के लिए सक्षम और सशक्त बनाने के लिए अनुभवी डिफेन्स शिक्षकों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों व विशेषज्ञों की मौजूदगी में अपने आपको परखने के अवसर उपलब्ध करवाए गये। आयोजन के प्रारम्भ में विनसम एजुकेशन वर्ल्ड के निदेशक सुरेन्द्र धारणिया ने आयोजन की महत्ता बताते हुए बीकानेर डिफेन्स एकेडमी की उपलब्धियों व गतिविधियों की जानकारी देते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। एक दिवसीय निशुल्क इस कार्यक्रम के दौरान सेना भर्ती नियमों के अनुरूप रिटर्न टेस्ट, फिजिकल व मेडिकल टेस्ट सहित तमाम जरूरी प्रक्रियाओं को पूर्ण करवाने के साथ ही इन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुभवी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, शिक्षकों की देखरेख में युवा तेज गर्मी की परवाह ना करते हुए दौङ सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का हिस्सा बने और सेना भर्ती नियमों के अनुरूप सफलता की बारिकिया सीखी वहीं युवाओं ने भर्ती के दौरान मेडिकल टेस्ट में परफेक्ट होने के नियम भी समझे। इस मौके पर आयोजित महा सेमिनार में विशेषज्ञों ने भारतीय सेना भर्ती के लिए नियमों, प्रक्रियाओं व भर्ती की तैयारी व सफलता के लिए अपने आपको कैसे तैयार किया जाए का मार्गदर्शन भी दिया। एक दिवसीय आयोजन के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के आधार पर कार्यक्रम में शामिल युवाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित कर नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। इस मौके पर प्रथम स्थान प्राप्त एनडीए ग्रुप की रवीना गोदारा, एयरफोर्स ग्रुप के जितेन्द्र घिटाला व आर्मी ग्रुप के प्रदीप विश्नोई को 11 हजार की राशि, ट्रेक सूट व मेडल, द्वितीय रहे एनडीए ग्रुप के आकाश खन्ना, एयरफोर्स ग्रुप के पंकज विश्नोई व आर्मी ग्रुप के महेश को 51 सौ की नगद राशि, ट्रेक सूट व मेडल व तृतीय रहे एनडीए ग्रुप के सचिन गोदारा, नेवी ग्रुप के गौरव जोली व आर्मी ग्रुप के शिवप्रताप को 21 सौ रूपए की नगद राशि, ट्रेक सूट व मेडल का पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं बीकानेर डिफेन्स एकेडमी की ओर से भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा के लिए तत्पर युवाओं के लिए “भारतीय सेना भर्ती 7 दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प” का आयोजन किया जा रहा है। विनसम मरूधर कैम्पस, एन एच 11, जयपुर रोङ रायसर परिसर में 23 से 29 मई तक आयोजित इस ट्रेनिंग कैम्प में जहां भारतीय सेना के अनुभवी शिक्षकों-प्रशिक्षकों की देखरेख में लगातार सात दिनों तक पूर्णतया सेना भर्ती नियमों के अनुरूप सेना में शामिल होने का जज़्बा लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा वहीं सेना भर्ती मानकों के तहत युवाओं को पूरी तैयारी करवाई जाएगी। राजस्थान की सबसे बङी डिफेन्स एकेडमी ” बीकानेर डिफेन्स एकेडमी” के इस कैम्प के माध्यम से सेना भर्ती के अपने सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध युवाओं को भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए अनुशासित जीवन, कर्तव्यनिष्ठ सैन्य जीवन, देश की सेवा और सरहद की रक्षा के लिए युवाओं को तैयार तो किया ही जाएगा साथ ही अनुभवी सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों, शिक्षकों-प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सेना भर्ती नियमों के अनुरूप रिटर्न टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट सहित तमाम जरूरी प्रक्रियाओं में सफलता हासिल करने के बेहतरीन गुर भी सिखाए जाएंगे।

Author