
बीकानेर, चूरू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाढर में विद्यार्थियों ने स्टाफ के साथ मिलकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी ने बताया कि प्रधानाचार्य शंकर लाल सरावग की प्रेरणा से गर्मी के इस मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए चुग्गे और पानी की व्यवस्था की गई है। शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी ने कहा कि बेजुबान परिंदों के सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। भूगोल व्याख्याता ने निरंतर चुग्गे पानी की व्यवस्था करने का संकल्प दिलवाया।वरिष्ठ शिक्षक डॉ मान सिंह सामौर ने एक माह के लिए चुग्गे के रूप में गेहूं, बाजरा व जौ उपलब्ध करवाया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक यासीन खां, प्रियंका जांगिड़, मुखराम प्रजापत, उर्मिला बुडानिया, उषा मेव, लालचंद शर्मा, विजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, सुनीता आदि सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। बेजुबानों पक्षियों के लिए परिंडे लगते समय विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया।