Trending Now




बीकानेर गंगाशहर में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत द्वितीय दिवस को जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मुनि श्री जितेंद्र कुमार जी के सानिध्य में बोथरा गर्ल्स कॉलेज में सुबह 9:00 बजे नमस्कार महामंत्र के शुभारंभ के साथ आयोजित किया गया कार्यक्रम का मंगलाचरण उप मंत्री मनोज छाजेड़ ने किया एवं मुनि श्री व सभी का स्वागत बोथरा कॉलेज के संरक्षक शांतिलाल बोथरा ने किया उसके बाद स्कूल की विद्यार्थी मीनाक्षी सोनी ने अणुव्रत के बारे में अपने विचार रखें फिर

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं उपासिका श्रीमती संतोष  बोथरा ने कहा कि कलात्मक जीवन जीने की कला हमें जीवन विज्ञान सिखाता है उन्होंने जीवन कैसे जिए एक फूल फल एवं जज के उदाहरण के साथ इसे समझाया मुनि सुधांशु कुमार जी ने बताया हर प्राणी के जीवन में कठिनाइयां होती है लेकिन उन कठिनाइयों के बीच से विश्वास के साथ समाधान को खोजते हुए समस्या का निवारण करना ही जीवन विज्ञान है

आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जितेंद्र कुमार जी ने निज पर शासन फिर अनुशासन के महत्व को समझाते हुए बताया गुस्सा झूठ व नशा मुक्त जीवन जीना ही जीवन विज्ञान है उपासिका संजू लालाजी ने जीवन विज्ञान के प्रयोग करवाएं एवं सुमन छाजेड़ ने आभार ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की रेनु बाफना ने किया कॉलेज की व्याख्याता मीनाक्षी डागा ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं मुनि श्री से कॉलेज में पून: पधारने का निवेदन भी किया इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जी बोथरा मंत्री भंवर लाल सेठिया किशन जी बैद मनोज जी सेठिया करणीदानजी रांका हेमराज जी गूलगुलीया मनोज जी छाजेड़ पार्षद सुमन छाजेड़ अनुपम सेठिया प्रेम बोथरा निर्मला बैद मांगीलाल जी बोथरा सुधा बोथरा आदि अणुव्रत समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Author