Trending Now












बीकाबेर,विगत 3 माह से वार्ड नंबर 44 में उष्ट्रवाहिनी मंदिर के सामने, बाबा रामदेव पार्क के पास टूटी हुई नाली ने एक नाले का रूप ले लिया है। इस टूटी हुई नाली से 1 फीट दूर बिजली का खंबा भी अब उस नाली के अंदर आ गया है तथा उसमें लगातार पानी जा रहा है जिससे उस खंभे के गिरने की संभावना है। पास के घर एवं सड़क में भी अंदरूनी पानी जा रहा है, जिससे कभी भी जमीन धंसने की आशंका है। नाली से नाला बने इस स्थान के समीप मकान में रह रही 75 वर्षीय श्रीमती सावित्री देवी ने बताया कि वे व्हील चेयर पर है तथा ताजी हवा एवं धूप के लिए अपने घर की खिड़कियां तथा दरवाजे तक नहीं खोल सकती। हर समय उन्हें अपने घर की खिड़कियां तथा दरवाजे बंद रखने पड़ते हैं। इस संबंध में मोहल्ले वासियों ने कई बार पार्षद विजय सिंह राजपूत को इसे ठीक करवाने हेतु कहा परंतु पार्षद हर बार उन्हें तीन-चार दिन में ठीक करवाने का केवल आश्वासन दे रहा है। डेंगू एवं अन्य बीमारियों के कारण एक और सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर पार्षद की इस उदासीनता के कारण इस रुके हुए पानी के नाले से पूरे मोहल्ले में हर समय मच्छरों के झुंड रहते हैं, जिससे आसपास के मकानों के निवासी बहुत परेशान है।

Author