Trending Now




बीकानेर। पिछले चार दिनों से शिक्षा निदेशालय के आगे रीट उर्दू अभ्यार्थियों का धरना कड़ाके की ठंड में भी जारी हैं। उर्दू अभ्यर्थियों ने अद्र्वनग्न प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। रीट उर्दू अभ्यार्थी रमजान खान ने बताया मुख्यमंत्री ने हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा किया हैं या तो वो उर्दू की सीट 1000 कर दे या फिर ये भी शून्य कर दे। हमें 309 सीटें भीख में नहीं चाहिए। जब 80 प्रतिशत अंक आने के बाद भी हमारा नंबर नहीं आ रहा है तो हम भी सरकार को वोट की चोट देगें और सरकार का बहिष्कार करेंग। धरने का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट पप्पू खिलजी ने बताया कि समय रहते हुए सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम जल्द ही पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Author