
बीकानेर,शिक्षा सचिव तथा प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने बुधवार को अंबेडकर भवन में आयोजित शहरी सेवा समिति का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि इस दौरान साथ रही।
उन्होंने शिविर में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने फायर एनओसी के 8, भवन निर्माण स्वीकृति के 8, नामांतरण के 5, जन आधार सत्यापन के 40, पीएम स्वनिधि के 21, सीएम स्वनिधि के 20, ईडब्लूएस के 3, ट्रेड लाइसेंस के 1 लाभार्थी को स्वीकृति पत्र सौंपे। शिविर में नगर निगम की ओर से जन्म मृत्यु और विवाह पंजीयन के प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।
इस प्रभारी सचिव ने शिविर की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अम्बेडकर भवन परिसर में पौधारोपण किया और नगर निगम द्वारा नवाचार के रूप में बनाए गए सद्भावना केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने अनुपयोगी चीजों के बेहतरीन उपयोग की सराहना की।
इस दौरान निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कुलराज मीणा, बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।