Trending Now












बीकानेर। शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री  भंवर सिंह भाटी तथा खाजूवाला विधायक  गोविंद राम मेघवाल की मौजूदगी में राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनएलसी इंडिया लिमिटेड की बरसिंहसर परियोजना द्वारा सीएसआर योजना के तहत बनाए गए छात्रावास भवन तथा उद्यान का उद्घाटन किया। इस दौरान शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, स्कूल प्राचार्य अल्ताफ अहमद, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक दिलीप परिहार, पार्षद अंजना खत्री, एनएलसी के सैयद नजर मोहम्मद, अंबुचेल्वन बी. तथा रविकुमार एस. मौजूद रहे।

करवाए गए हैं यह कार्य

एनएलसी द्वारा सीएसआर के तहत नेत्रहीन विद्यालय में 16 लाख रुपये की लागत से डायनिंग हाॅल मय किचन, विद्यालय में 48 लाख रुपये की लागत से छात्रावास के पांच कमरे, 3 टायलेट और तीन बाथरूम का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा प्रधानाचार्य कक्ष का नवीनीकरण, विद्यालय के पुराने बाथरूम-टायलेट के रिपेयर का कार्य तथा विद्यालय की बाउंड्री रिपेयर का काम करवाया गया है।

Author