Trending Now

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के संदिग्ध हालातों में फांसी खाकर जान देने के मामले में मृतक के पिता ने मृतक के पति और उसके रिश्तेदार पर अपनी बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गत 10 जून को वैध मघाराम कॉलोनी में रहने वाले राजूराम सांसी की विवाहिता आरती देवी की फांसी लगाने के कारण मौत के बाद मृतका के पिता पप्पूराम सांसी ने मृग दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर पप्पूराम ने अब अदालती इस्तगासे के जरिये हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति राजूराम और उसके रिश्ते में लगते भाई दीनदयाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।पप्पूराम ने आरोप लगाया है कि राजूराम और दीनदयाल ने देहज की मांग को लेकर आरती के साथ मारपीट कर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Author