Trending Now

बीकानेर,मोहनगढ़(जैसलमेर) – 23 फरवरी- आने वाली भीषण गर्मी को देखते हुवे और पशुधन की बहुतायत के मद्देनजर आज मोगनगढ़ नहर कॉलोनी में पशुओं के लिये पीने का पानी हेतु कुंडी बनाई गई । बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस क्षेत्र में पशुधन बहुतायत में है किंतु प्यास बुझाने के लिए एक लंबे क्षेत्र में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही थी,पूर्व में भी योजना के वरिष्ठ सदस्य श्रीनाथ व्यास की प्रेरणा और प्रयास से एक कुंडी बनाई गई थी,इस बार फिर जनसहयोग से इस कुंडी का निर्माण किया गया,जिसमे ठेकेदार मदनलाल,भागीरथ,मिश्रराम कटारिया,सवाई राम सोनी,स्वरूपदान चारण,राणसिंह का सहयोग रहा ।

Author