Trending Now












बीकानेर में कोरोना लगातार नए रिकार्ड छू रहा है। मंगलवार को सुबह की रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव आने से हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंता बढ़ गई है। सौ से ज्यादा पॉजिटिव में दो साल की एक बच्ची सहित दस बच्चे भी शामिल है। इसी के साथ बीकानेर में सोमवार रात तक पॉजिटिव रेट 25 परसेंट से ऊपर पहुंच गई है।

बीकानेर में मंगलवार सुबह 118 पॉजिटिव आए हैं। जबकि इससे पहले सोमवार को 193 पॉजिटिव केस आए हैं, जबकि 752 सेम्पल लिए गए थे। इस तरह बीकानेर में पॉजिटिव रेट 25.66 परसेंट हो गई है। ये बहुत ही खतरनाक स्थिति है। जिला कलक्टर इस स्थिति में कोई भी निर्णय ले सकते हैं। राज्य सरकार ने रेड जोन में आने वाले शहरों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत महसूस की है। अब तक जयपुर व जोधपुर ही रेड जोन में थे लेकिन अब बीकानेर भी इसी श्रेणी में आ गया है। जांच में हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है।

मंगलवार को जिन एरिया से सर्वाधिक पॉजिटिव आए हैं, वो गंगाशहर है। खास बात ये है कि इस एरिया में बाहर से आने वाले लोग पॉजिटिव है। रेलवे स्टेशन पर पॉजिटिव मिल रहे अधिकांश यात्री गंगाशहर के हैं। इसके अलावा ईदगाह बारी, गोपेश्वर बस्ती, बागड़ी मोहल्ला, साले की होली, मोहता चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर, दफ्तरी स्कूल, तेलीवाड़ा, माताजी मंदिर के पास, हमालों की मस्जिद, शीतला गेट, सुराना दर्जी मोहल्ला, रामपुरिया हवेली, बारह गुवाड़, जनता प्याऊ, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पुष्करणा स्टेडियत, मधुवन बस्ती, रेलवे कॉलोनी लालगढ़, मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, शिवबाड़ी रोड़, आरकेपुरम, रानी बाजार मरुधर होटल के पास, चौधरी कॉलोनी, पवनपुरी, भीनासर, नोखा रोड सहित अनेक एरिया में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।

प्रिकोशनरी डोज के प्रति जोश

बीकानेर में सोमवार को एक ही दिन में इक्कीस हजार से ज्यादा लोगों ने कोविड प्रिकोशनरी डोज लगवाई। इनमें स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल है। उप निदेशक डॉ. राहुल हर्ष से इसकी शुरूआत हुई और इसके बाद उप निदेशक स्तर के अधिकारी डॉ. नवल गुप्ता, संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित आला अधिकारियों ने टीका लगवाया। साठ साल से अधिक आयु के बड़ी संख्या में टीका लगवाया।

कुल सेम्पल- 752 पॉजिटिव- 193 रीकवर-. 05 कुल एक्टिव केस- 993 कोविड-केयर सेंटर- 00 हॉस्पिटल- 04 होम क्वारेन्टइन- 989 मृत्यु 00 कन्टेन्टमेंट जोन- 00 18 माइक्रो कंटेनमेंट

Author