
बीकानेर,बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद रहे सिने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से देश सहित बीकानेर में उनके प्रसंसको में गम का माहौल देखने को मिल रहा है। उनको चाहने वालो की आंखे नम है लेकिन उनके साथ बिताए समय को भी याद कर उन्होंने श्रधांजलि दे रहे है। धर्मेंद्र ने राजनीती की शुरुआत बीकनेर से वर्ष 2004 में भाजपा के टिकिट पर सांसद का चुनाव लड़कर की। 2004 से 2009 तक बीकानेर के सांसद रहे थे। इसके बाद उन्होंने राजनीती से दुरी बना ली थी। उन्होंने बीकानेर सांसद रहते कई काम भी करवाए थे। बीकानेर में उनके सबसे बड़े फैन प्रीतम सुथार ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की।प्रीतम सुथार पिछले 45 वर्ष से धर्मेंद्र के परिवार से जुड़े हुए है। वे उनके जन्मदिन पर लगातार उनसे मिलने जाते है। अभी कुछ समय पहले ही वो उनसे मिलकर आए थे। प्रीतम सुथार धर्मेंद्र को भगवान के सामान पूजते रहे है। बीकानेर में लोकसभा चुनाव में भी वो उनके साथ रहे। वही धर्मेंद्र के चुनाव के समय शहर भाजपा में महामंत्री रहे शशि शर्मा ने भी उनके साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने बताया कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन था और जब मुझे यह मालूम चला कि वह बीकानेर से संसद का चुनाव लड़ने आ रहे हैं तब मैं उसे वक्त पार्टी का महामंत्री था और उनके साथ जो काम किया बहुत ही शानदार रहा और वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे बहुत सरल व्यक्ति थे उन्होंने तो यहां तक कहा था मुझे की यह क्या कांग्रेस बीजेपी लगा रखी है देश को ऐसे ही चलना चाहिए बीकानेर में वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के रामेश्वर डूडी के सामने धर्मेंद्र को टिकट देकर सभी को चकित कर दिया। काफी मजबूत दिखाई दे रहे डूडी को धर्मेंद्र ने 57 हजार 175 वोटों से हरा दिया था।












