












बीकानेर,हर साल की भांति इस साल भी बीकानेर सेवा योजना द्वारा जनसहयोग से बीकानेर क़े अनेक क्षेत्र में गायों को चारा गुड खिलाया गया यह पुनीत कार्य दो दिन किया गया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया मंगलवार लोहड़ी (मांसायत ) को किलचु रोड स्थित कोटडी गांव में गायों गोधो को चारा गुड खिलाया गया तो दूसरी तरफ नाल रोड पर स्याऊ बाबा गौशाला में एक गाड़ी चारा डाला गया वही बुधवार को गोकुल सर्कल से एक चारे की गाड़ी को सामाजिक कार्यकर्ता एवं वैधनाथ महादेव क़े परमभक्त प्रेमकुमार व्यास ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया l आज क़े कार्यक्रम में योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अतिरिक्त त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा, संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, छोटूलाल चुरा, सुमन ओझा जोशी, सीमा पारीक, सुनीता पारीक, राधाश्री पुरोहित, रामकुमार ओझा, पवन राठी, हेमंत सोनी, सुरेन्द्र कल्ला, मुकेश चुरा, राकेश चुरा, गौरीशंकर व्यास, छोटी मुनी का सहयोग रहा वही आर्थिक सहयोग रामलाल पवार, क़े सी ओझा, जी एस सारस्वत, सरस्वती व्यास, ज्योति बिस्सा, अनीता व्यास, डॉक्टर गौरीशंकर प्रजापत, राजेंद्र चांडक, सूर्यप्रकाश सेवग, नसिरुदीन शेख,फुसाराम पवार, पीतांबर खत्री, श्यासुंदर व्यास, विष्णु पुरोहित,शैलेश सक्सेना का रहा l
