Trending Now












बीकानेर। दो साल से हृदय रोग से ग्रसित मरीज जिसकी एक नस में चुना जमने के कारण मध्य में 100% ब्लॉक थी जिसे कम अनुभव के कारण कई हृदय रोग विशेषज्ञों ने जयपुर ले जाकर तुरन्त बाईपास करने की सलाह दी, जिससे मरीज के परिजन घबरा गये। जिसके बाद आखिरी सलाह के लिये आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के डॉ. बी. एल. स्वामी के पास पहुँचे। जहाँ डॉ. स्वामी ने परिजनों को बताया कि इसमें कोई घबराने की जरूरत नही है अब 100% ब्लॉक (सी.टी.ओ.) को भी बिना बाईपास के स्टंट से खोला जा सकता है। जिसके बाद केवल 80 मिनट के समय में 100% ब्लॉक को सी.टी.ओ. इन्टरवेन्शन करके दो स्टंट डालकर कल खोल दिया। आज मरीज ने सुबह अस्पताल में बिना किसी तकलीफ के मॉर्निग वॉक किया तथा कल मरीज को सकुशल छुट्टी दे दी जाऐगी।

Author