Trending Now




बीकानेर,अमृत पर्यावरण महोत्सव-2024 के अन्तर्गत उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ के शिक्षक व विद्यार्थियों ने बुधवार को अपनी मां के नाम पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल के लिए संकल्प लिया। शाला के कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद ने बताया की इस अवसर पर शाला प्राचार्य सीमा मैथिल व उप प्राचार्य हरिकिशन ने कहा कि जैसे मां ने आपको पाल कर बड़ा किया, वैसे ही आप अपने मां के नाम के पेड़ का भी वैसे ही पालन पोषण कर प्रकृति का कर्ज उतारें। तभी हमारा जीवन सुरक्षित हो पाएगा। आज पर्यावरण को बचाने के लिए ये अभियान बिना प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता के गति नहीं पकड़ सकता। कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद ने कहा की ऐसे में प्रत्येक बालक पौधारोपण अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनकर अभियान से अपने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को भी जोड़ें। शाला में पौधा रोपण कार्यक्रम प्रभारी भजन लाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों के दलों ने परिसर में अशोक व खुले स्थानों पर फल व छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्य सीमा मैथिल, उप प्राचार्य

हरिकिशन,व्याख्याता विनोद कुमार,उर्मिला,कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद,वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल,अध्यापक संतोष कुमार,रीना प्रजापत,हरिप्रकाश बीलवान,अब्दुल समद,विधालय सहायक भंवर सिंह भाटी,भंवर लाल सहित छात्र संसद के सभी विधार्थी उपस्थित रहे।

Author