बीकानेर,राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैब टैक्नीशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शिक्षा) के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग कुमार सोनी द्वारा प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा,जयपुर को 22.09.2022 को सभी मेडिकल कालेज में लैब टैक्नीशियन के पदों की बढ़ोतरी हेतु पत्र लिखा गया। जिसके परिणामस्वरूप चिकित्सा शिक्षा, जयपुर के पत्र क्रमांक 2027 दिनांक 03.05.2023 द्वारा सभी मेडिकल कालेजो से कार्य की अधिकता के अनुरूप पदो के लिए प्रस्ताव मांगे गये। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के सभी 40 विभागाध्यक्षों की मांग के अनुसार प्रधानाचार्य को अपने पत्र क्रमांक 1802 दिनांक 01.06.2023 के अन्तर्गत चिकित्सा शिक्षा, जयपुर को वर्तमान में स्वीकृत पदो के अतिरिक्त 324 लैब टैक्नीशियन के पदो की मांग की है। उक्त कार्य प्रधानाचार्य डॉ. गुन्जन सोनी के निर्देशानुसार अति. प्रधानाचार्य डॉ. एन.एल. महावर ने कम समय में कार्य को अंतिम रूप देकर चिकित्सा शिक्षा, जयपुर को प्रस्ताव प्रेषित किया।
उक्त कार्यवाही के लिए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग सोनी, मुख्य संरक्षक सुभाष जोशी, मुख्य विधि सलाहकार कैलाश आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन भाटी, जिलाध्यक्ष अजय किराडू, महामंत्री वीरेन्द्र राठौड़, प्रवक्ता मोहन व्यॉस, बजरंग गहलोत, मोतीलाल गहलोत, लालचन्द जेदिया, पंकज महात्मा, गौरी लाल मीणा बजरंग वर्मा विष्णु रतन दवे, विनम्र सक्सैना, अशोक जीनगर, प्रिंयका कस्वां, निसार पड़िहार ने अति. प्रधानाचार्य डॉ. एन.एल. माहवार को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।