Trending Now




बीकानेर,अवैध हथियार बरामदगी के एक मामले में तीन माह से फरार हथियार तस्कर को नोखा पुलिस ने रविवार की देर रात हिरासत में ले लिया। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वांच्छित और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान के तहत थाना पुलिस की टीम ने आम्र्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल,नोखा पुलिस ने गत ३० दिसम्बर की रात कस्बे की नोखा रोड़ पर सुशील पुत्र सत्यनारायण ब्राह्मण को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वह अपने गांव निवासी मनोज कुमार से देशी कट्टा लेकर आया था। पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ दर्ज आम्र्स एक्ट के मामले जेल भिजवा दिया और उसके हथियार सप्लाई करने वाले मनोज कुमार को नामजद कर लिया। इसकी भनक लगने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिये वह फरार हो गया। पुलिस बीते तीन माह से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मनोज कुमार अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई राजूराम,कांस्टेबल कैलाश बिश्नोइ, राजेश मीणा,पुखराज ,पवनसिंह ,तुलसीराम , मूलाराम,भागीरथ ,भग्गूराम भी शामिल थे।

Author