Trending Now




बीकानेर,पाली/जाडन, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है , अतः समाज एवं राष्ट्र की दिशा और दशा तय करने में शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। वे जाडन के ओम विश्व दीप गुरुकुल आश्रम में आयोजित प्रदेश शिक्षक सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य भर से पहुंचे शिक्षकों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय का इस आध्यात्मिक जगह पर अधिवेशन के आयोजन से यह स्पष्ट है की राष्ट्रवादी विचारों को पोषित एवं पल्लवित करने में संगठन के कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से कार्य करेंगे । समारोह के दौरान तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी ने कहा कि कर्तव्य एवं उद्देश्य के बल पर शिक्षक भारत के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। उन्होंने जीवन में नैतिक संस्कार एवं योग को आत्मसात करने की बात कही। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय सम्मेलन के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि समापन समारोह में अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी फुल पुरी, कपिल अग्रवाल, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा, प्रदेश संरक्षक राजनारायण शर्मा, सभा अध्यक्ष अरविंद व्यास, महामंत्री महेंद्र लखारा अतिथि के रूप में उपस्थित थे । समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं माँ भारती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलन कर विधिवत आगाज किया । इससे पहले खुला अधिवेशन में राज्य भर से पहुंचे शिक्षकों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

संगठन ने अधिवेशन के माध्यम से विभिन्न प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया । समापन समारोह पर पाली जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने किया । स्वामी फूल पुरी जी महाराज ने अपने उद्बोधन में स्वामी महेश्वरानंद जी द्वारा संसार में भारतीय दर्शन एवं योग को आगे बढ़ाने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री पहलाद शर्मा ने अपने उद्बोधन में पाली ,जालौर एवं सिरोही जिले के प्रयासों से शिक्षक अधिवेशन के बेहतर आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। जालोर जिला मंत्री शैतान सिंह राजपुरोहित के द्वारा शिक्षक भवन के निर्माण हेतु भूखण्ड दिये जाने पर मुख्य अतिथि द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अधिवेशन के सहसंयोजक डूंगर सिंह देवड़ा, महावीर सिंह कुम्पावत ,गुलाब भाटी उप संयोजक दिनेश शर्मा ,शैतान सिंह राजपुरोहित ,शैतान सिंह राठौड़ ,अंबिका प्रसाद तिवारी, सतीश शर्मा सहित जालौर सिरोही पाली एवं राज्य भर के शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे

Author