बीकानेर गोशाला संघ द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का मुख्य विषय खाजूवाला की लड्डू गोपाल गौशाला को अनुदान दिलाने, एनजीटी,व राजस्थान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आदेश का विरोध,ओर गौशाला संचालक सम्मेलन,जनवरी माह में गौशाला अनुदान आवेदन, वे नई गौशाला को अनुदान दिलाने से संबंधित चर्चा हुई।
संघ के सहमंत्री बलदेव दास भदानी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में गोशाला संघ के संरक्षक,परामर्शदाता, मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य व बीकानेर की प्रत्येक तहसील के अध्यक्ष, मंत्री व तहसील कार्यकारिणी के सदस्य, संरक्षक,परामर्श मंडल,वह सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए। इस बैठक में एनजीटी, लड्डू गोपाल गौशाला खाजूवाला, वह 9 महीने के अनुदान को लेकर आयोजित होने वाले गौशाला संचालक सम्मेलन पर चर्चा और आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। गोशाला संघ के संगठन मंत्री महेंद्र सिंह लखासर ने बताया कि आगामी जनवरी माह में नई गौशालाओं को अनुदान व पुरानी गौशालाओं के अनुदान के विषय में तहसील के अनुसार आवेदन लिए जाएंगे, जिसके लिए संघ रूपरेखा तय,करके समस्त गौशालाओं से संपर्क करेगा।
इस अवसर पर भैराराम नाई, हनुमान चौधरी झाडली, जुगल किशोर पारीक कवलीसर,प्रभुराम लुनकरनसर, हजारी जी मंडा जांगलू, शंकर पारीक, सुनील व्यास आदि ने भी अपने विचार रखे बैठक की अध्यक्षता राजा राम जी धारणीया किया, बैठक का संचालन विक्रम सिंह सत्तासर ने किया